(New) SBI E-mudra loan Kaise le | 2022 में SBI से ई-मुद्रा लोन कैसे ले?

कई सारे लोगों को अपना व्यापार शुरू करने के लिए धनराशि की आवश्यकता होती हैं, लेकिन उनके पास पर्याप्त धन ना होने के कारण वह अपना उद्योग शुरू नहीं कर पाते। उसी के लिए हमारी केंद्र सरकार ने e-mudra लोन स्कीम निकाली है। इस स्कीम के माध्यम से आप ₹1000000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आप एसबीआई से  मुद्रा लोन कैसे ले सकते हैं।

मोदी सरकार ने यह स्कीम 2015 में लांच की थी। जो कि आज काफी हद तक सफल मानी जा रही है। आज करीबन इस स्कीम को 7 साल होने को आए, और इसकी मदद से कई करोड़ों लोगों को मदद मिली।

यदि आप एक छोटे बिजनेसमैन हो, या आप एक दुकानदार हो या किसी फैक्ट्री के मालिक हो जिसके लिए आपको नहीं मशीन नहीं खरीदनी है, या किसी भी प्रकार का उद्योग करना हो तो आप e-mudra लोन ले सकते हो। आज हम पूरे विस्तार से जानेंगे कि आप एसबीआई से e-mudra लोन कैसे ले सकते हो।

एसबीआई से e-mudra लोन लेने के फायदे 

वैसे तो e-mudra लोन के कई सारे फायदे हैं, जिसमें से कुछ महत्वपूर्ण कुछ निम्न प्रकार के हैं:-

  • एसबीआई से e-mudra लोन लेने में आपको कोई भी प्रोसेसिंग फी देने की आवश्यकता नहीं है।
  • यह लोन स्कीम केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है तो आपको इसमें काफी कम ब्याज दर देना होगा।
  • e-mudra लोन प्राप्त करने का प्रोसेस काफी आसान और सरल है।
  • इस लोन के माध्यम से आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी प्राप्त हो जाती है।
  • यदि आप यह लो निकाल लेते हैं तो आपको डेबिट कार्ड भी दिया जाता है।

और इसी प्रकार कई अन्य सुविधाएं और फायदे हे एसबीआई से मुद्रा लोन निकालने के।

एसबीआई मुद्रा लोन निकालने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

e-mudra लोन तीन प्रकार का होता है, जिसमें सबसे पहले शिशु मुद्रा लोन आता है उसके बाद किशोर मुद्रा लोन और उसके बाद तरुण मुद्रा लोन। इन तीन प्रकार के e-mudra लोन के लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है, चलिए विस्तार में जानते हैं किन किन डॉक्यूमेंट की आपको जरूरत होगी।

सबसे पहले अगर आपको शिशु मुद्रा लोन चाहिए तो आपको नीचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है।

  • जीएसटी सर्टिफिकेट
  • एसबीआई के अकाउंट की डिटेल्स
  • उद्योग आधार कार्ड
  • या रोजगार का सर्टिफिकेट।

बस आपको ही नहीं चार चीजों की जरूरत पड़ेगी अगर आपको एसबीआई से शिशु मुद्रा लोन निकालना है तो।

एसबीआई से किशोर और तरुण मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी कागदपत्रे का होना जरूरी है।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड और इन जैसे अन्य पहचान पत्रों की आपको जरूरत आएगी।
  • आप जिस जगह रह रहे हो उस जगह का निवास प्रमाण पत्र।
  • आपके पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
  • आपका यूटिलिटी बिल
  • पिछले 2 साल का बैलेंस शीट
  • पिछले 2 साल का प्रॉफिट या फिर लॉस स्टेटमेंट या शीट।
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो।

इन सभी डॉक्यूमेंट की आपको जरूरत होगी अगर आपको एसबीआई किशोर या फिर तरुण मुद्रा लोन प्राप्त करना है।

एसबीआई e-mudra ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

अगर आपको भी एसबीआई से e-mudra लोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  1. सबसे पहले आपको ही मुद्रा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर प्रोसीड पर क्लिक कर देना होगा।
  2. जिसके बाद आपको कुछ अनुदेश मिलेंगे जिसको आप को पढ़कर ओके कर देना है।
  3. ठीक उसके बाद आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स जैसे कि मोबाइल नंबर अकाउंट नंबर लोन की रकम जैसी अन्य जानकारी भरनी होगी।
  4. आप इस फॉर्म और अनुदेश को जरूर से ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आपको आगे कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
  5. जिसके बाद आप को दिए गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपने डिवाइस में सेव कर देना है और उन्हें अच्छी क्वालिटी में अपलोड कर देना है।
  6. अपलोड करने से पहले आपको दिए गए शर्तों और नियमों का पालन करना है। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि आप के आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।
  7. जिसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आप को भरकर फॉर्म सबमिट कर देना है।

बस आपका ईमुद्र आवेदन सबमिट हो गया है, कुछ आवेदन प्रक्रिया के बाद आपका लोन अमाउंट आपके एसबीआई अकाउंट में आपको प्राप्त हो जाएगा।

e-mudra लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है या फिर आपको ही मुद्रा लोन ऑफलाइन आवेदन करना है तो, आपको अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाना होगा। जहां आपको ब्रांच के अधिकृत अधिकारी से संपर्क करना होगा।

वह ब्रांच का अधिकारी आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। आपको बस उसे अपना बिजनेस का ब्लूप्रिंट बताना है कि आप इन पैसों का किस जगह इस्तेमाल करोगे। ठीक ऑनलाइन की तरह आपको यहां भी एक फॉर्म भरना होगा, जोकि इससे कुछ मिलता जुलता रहेगा जिसमें आपको वही सब जानकारी भरनी होगी।

फॉर्म भरने के बाद आपको बताए गए सभी डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ सबमिट कर देना है। कुछ दिनों के प्रोसेस के बाद आप को बैंक से कॉल आएगा कि आपका मुद्रा लोन अप्रूव हो गया है।

निष्कर्ष 

आज हमने जाना कि आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन ही मुद्रा लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। हमने पूरे विस्तार से जाना कि आप कैसे इसका ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हो और यह भी जाना कि ऑफलाइन इसका प्रोसेस क्या है। यदि आपको इसके बारे में कुछ पूछना हो तो आप हमें नीचे कमेंट कर कर जरूर पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जरूर से निवारण करेंगे।

FAQs

  1. e-mudra लोन स्कीम की शुरुआत कब हुई थी?

उत्तर:- e-mudra लोन की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को हुई थी। जो कि स्वयं पंतप्रधान नरेंद्र मोदी के द्वारा हुई थी।

  1. e-mudra लोन में अधिकतम कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है?

उत्तर:-e-mudra में आपको अपना व्यापार शुरू करने के लिए ₹1000000 तक का लोन केंद्र सरकार द्वारा मिल सकता है।

  1. e-mudra लोन आवेदन की प्रोसेस में कितना समय लगता है?

उत्तर:- वैसे तो आपका एप्लीकेशन 2 दिनों मैं ही अधिकारियों के पास चेक करने के लिए पहुंच जाता है। लेकिन पूर्णतह लोन आपके बैंक अकाउंट में आने में 7 से 10 दिनों का समय लगता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.